राहुल ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को दिया उन्नाव से कांग्रेस टिकट

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का शंखनाद हो गया है. इसके साथ ही एक बार फ‍िर उत्‍तर प्रदेश की राजनीत‍ि में उन्‍नाव रेप (Unnao Rape) मामला गरमाने लगा है. कांग्रेस महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए कांग्रेस उम्‍मीदवारों की सूची जारी की थी. ज‍िसमें उन्‍होंने उन्‍नाव रेप पीड‍़‍ि‍ता की मां आशा देवी को भी उन्‍नाव व‍िधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्‍मीदवार घोष‍ित क‍िया था. तो वहीं इसके बाद कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा पर न‍िशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है क‍ि उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया, अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा है क‍ि वह वह  लड़ेंगी और जीतेंगी. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद यूपी की राजनीत‍ि एक बार फ‍िर गरमा सकती है.

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव के लि‍ए कांग्रेस की पहली सूची जारी करते हुए प्र‍ियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा था क‍ि कांग्रेस की उन्नाव से प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. प्रियंका गांधी ने कहा था क‍ि जिस सत्ता के ​जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here