राहुल ने विशेषाधिकार हनन नोटिस का भेजा जवाब, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कारोबारी गौतम अदाणी पर की गई टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राहुल गांधी ने इस मामले में भाजपा सदस्यों द्वारा पेश किए गए विशेषाधिकार हनन नोटिसों पर लोकसभा सचिवालय को विस्तृत जवाब सौंपा है।

बता दें, बीते सात फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कारोबारी गौतम अदाणी से उनके रिश्ते को लेकर भी बहुत कुछ आरोप लगाए थे। इसके बाद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया था, जिस पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी से 15 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। 

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में की गई अपनी टिप्पणी को सही ठहराते हुए विभिन्न कानूनों का हवाला दिया है और कई पन्नों में जवाब दाखिल किया है। 

रिकॉर्ड से भाषण के अंश हटाने पर भी की थी आलोचना 
बता दें, बीते सोमवार को राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में उनके भाषण के अंशों को रिकॉर्ड से हटाने के फैसले की भी आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने संसद में किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here