मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा बदलाव, नरोत्तम ने कसा तंज

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में दाखिल होने वाली है। अब यात्रा 5 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि राहुल की यात्रा को समर्थन मिल नहीं पा रहा है। इसलिए यात्रा के दिन कम हो रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इसलिए दिन कम हो रहे है। इसको लेकर और विचार किया जा रहा होगा। राहुल गांधी की यात्रा अब मध्य प्रदेश में 13 की सिर्फ 12 दिन ही रहेगी। इस दौरान 382 किमी चलेगी। यात्रा का प्रवेश मध्य प्रदेश में बोरगांव में होगा। यहां पर शाम को एक सभा का आयोजन होगा। यात्रा में प्रतिदिन शाम को यात्रा का समापन सभा के आयोजन के साथ होगा। जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

वहीं, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा को 25 किमी चलने का चेलेंज दिया है। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से पद यात्रा शुरू हो जाएगी। 26 नवंबर को बाबा साहब अंडेकर की मूर्ति को जाकर प्रणाम करेंगे। शर्मा ने कहा कि उस दिन संविधान दिवस है। अब बीजेपी से संविधान को नष्ट करने से बचाने की बात है। 30 तारीख को महाकाल पहुंच कर दर्शन करेंगे। वहां जनसभा होगी। 4 तारीख को आगर मालवा के सुसनेर से राजस्थान चली जाएगी। 

शर्मा ने कहा कि यह गृहमंत्री है। लोगों को बम फोड़ने के फर्जी पत्र जारी कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे है, जिससे लोग आए ही नहीं। लाखों लोग आ रहे है। यह भारत जोड़ो यात्रा है। भाजपा ने हमेशा देश को तोड़ने की बात की है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने देश को अंग्रेजो से आजाद कराया। कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी। किसी ओर से डरने का सवाल ही नहीं उठता। 

राहुल से गृहमंत्री का आग्रह
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर के खालसा कॉलेज में कमलनाथ जी के जाने के बाद से विवाद उत्पन्न हुआ था। गृहमंत्री ने राहुल गांधी से आग्रह करते हुए कहा कि वह ऐसे किसी स्थान पर ना जाए, जिससे पुन: आक्रोश हो। गृहमंत्री ने इंदौर में कांग्रेस से विधायक संजय शुक्ला के बयान पर कहा कि जहां है वहीं रहे। प्रसन्न रहें। भारतीय जनता पार्टी इस तरह के काम नहीं करती।
 
किसान की मौत पर दी सफाई

सीहोर में किसान की खाद की लाइन में लगने से मौत पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि सीहोर में कृषक की मृत्यु लाइन में नहीं हुई। उनको पर्ची मिल चुकी थी। परिजनों से भी बात हुई है। पर्ची मिलने के बाद जब वे खाद लेने जा रहे थे, तब रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया था। उन्होंने कांग्रेस के सवाल उठाने पर मिश्रा ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो किसानों पर खाद के लिए लाठी चलाती थी। किसानों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा देती थी। राहुल गांधी से 10 दिन में कर्ज माफी का झूठ बुलावाया था।

जेल में केजरीवाल के मंत्री की समाज पर सवाल 
आम आदमी पार्टी के जेल में बंद मंत्री सत्येन्द्र जैन के मसाज का वीडियो वायरल होने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने मंत्रियों के दो पैमाने रख लिए है। पहला दिल्ली के सत्येंद्र जैन जिन पर गंभीर आरोप है, उनकी जेल में तीन महीने से मसाज करा रहे है। पंजाब के मंत्री से एक ही दिन में इस्तीफा ले लिया। यह कौन सा नियम है। यह वहीं केजरीवाल है, जो कहते थे कि हम सुख सुविधा नहीं लेंगे। अब जेल में भी सुख सुविधाएं नहीं छूट पा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here