झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने रांची के नामकुम इलाके में एक निजी स्कूल में नकदी रखे जाने की सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। पुलिस और आयकर विभाग की छापेमारी में कुछ नकदी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल से मिली रकम की गिनती की जा रही है।
राज्य में चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे लेकर पुलिस भी काफी सख्ती बरत रही है और अन्य राज्यों से लगे सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान भी की जा रही है। वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर नकदी को लेकर पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने अवैध नकदी, नशा और शराब की तस्करी पर सख्ती बरती जा रही है।
राज्य में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होना है। जबकि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। राज्य में फिलहाल सत्ता में मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस-राजद का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। वहीं विपक्ष में मौजूद भाजपा अपने सहयोगियों आजसू, जदयू और एलजेपीआर के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।