शाहीन बाग में PFI के दफ्तर पर छापा, हाथरस केस मामले में यूपी STF की कार्रवाई

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पीएफआई के दिल्ली में शाहीन बाग स्थित ऑफिस में छापेमारी की है। रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ की टीम पीएफआई के दिल्ली दफ्तर में छापेमारी की है। इसके अलावा, पीएफआई के कई और ठिकानों पर रेड जारी है।

यूपी एसटीएफ पीएफआई स्टूडेंट विंग के रउफ शरीफ को केरल से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आई है। रउफ शरीफ के खिलाफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग का और उत्तर प्रदेश में सीएए/एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश का आरोप है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रउफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था। रउफ शरीफ को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर आई है। रउफ शरीफ पीएफआई स्टूडेंट विंग के सीएफआई का जनरल सेक्रेटरी है।

बता दें कि मथुरा जाते समय चार सीएफआई के सदस्य गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी। यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ से हाथरस में दंगे वाली साजिश और फंडिंग के बारे में पूछताछ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here