8 जगह रेड, ₹1.17 करोड़ कैश और गिरफ्त में 26 लोग…रेलवे पेपर लीक मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन

रेलवे प्रमोशन परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने पंडित दीनदयाल रेलवे डिवीजन ऑफिस से 26 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें मंडल के दो बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही डीआरएम ऑफिस से जरूरी कागजात भी जब्त किए हैं.

बता दें कि सीबीआई ने 3 और 4 मार्च की रात एक ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान मुगल सराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का पता लगाया और उसका भंडाफोड़ किया. इस मामले में एक सीनियर डीईई और 8 अन्य रेलवे अधिकारियों, उम्मीदवार और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

17 उम्मीदवारों के पास से प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी मिली

पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च 2025 को मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए एक विभागीय परीक्षा तय की थी. इस मामले में 3 स्थानों पर सीबीआई ने जांच की तो 17 उम्मीदवारों के पास से हाथ से लिखे हुए प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी मिली. अब तक की जांच से पता चला है कि आरोपी सीनियर डीईई को परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

उन्होंने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखे थे और इसे एक लोको पायलट को दिया था. उसने इसे हिंदी में अनुवाद किया और एक ओएस को दिया. कथित ओएस ने इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से उम्मीदवारों को दिया. सीबीआई ने पैसे इकट्ठा करने और पेपर बांटने के आरोप में आरोपी सीनियर डीईई और अन्य रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

1.17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ

बताया जा रहा है कि 17 विभागीय उम्मीदवार जो वर्तमान में लोको पायलट के रूप में काम कर रहे हैं, उन्होंने प्रश्नपत्र के लिए पैसे दिए और 3-4 मार्च की रात प्रश्नपत्रों की प्रतियों के साथ रंगे हाथों पकड़े गए. उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब तक 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 8 स्थानों पर तलाशी ली गई. 1.17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. साथ ही हाथ से लिखेपेपर के साथ-साथ उनकी फोटो कॉपी भी जब्त की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here