बारिश-बर्फबारी… हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में बिगड़ेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है. चंबा, कांगड़ा और किन्नौर जिलों के कुछ इलाकों के लिए मंगलवार के लिए भी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हमीरपुर, सिरमौर, सोलन, शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कुल्लू में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कुल्लू में आज बर्फबारी हो सकती है. वहीं शिमला में आज अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, मनाली में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

सबसे ठंडी जगह केलांग रही

बर्फबारी की चेतावनी के चलते लाहौल-स्पीति में पुलिस ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने और बेवजह यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. मंडी प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है. पिछले कुछ दिनों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और उन्हें बहाल करने का काम जारी है.

पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से पांगी और लाहौल-स्पीति जिले की सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खासा बदलाव नहीं देखा गया है. लाहौल और स्पीति के केलांग सबसे ठंडी जगह रही, जहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले दो दिन यहां ऐसा ही मौसम रहेगा.

बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट

वहीं लाहौल और स्पीति के लिए अब भी मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लाहौल और स्पीति में हिमपात, चंबा और कांगड़ा में बारिश और बर्फबारी की जबकि बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में ओले की चेतावनी दी है. मंडी प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है.

200 सड़कें अभी भी बंद

हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला और अन्य पर्यटन शहरों की ओर रुख किया था. लाहौल स्पीति, कांगड़ा, शिमला, किन्नौर के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश में अभी भी 200 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. इसके साथ ही कुल्लू और लाहौल में करीब 800 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here