रायपुर:केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार को बड़ी संख्या में बनाए गए आयुष्मान कार्ड

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार को बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। महाविद्यालय के शिक्षकीय और गैर-शिक्षकीय स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से पूरे दिन के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सभी हितग्राहियों से आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट आकार की फोटो सहित अन्य जरुरी दस्तावेज मंगाए गए थे।

साथ ही महाविद्यालय के स्टाफ के स्वजनों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में महाविद्यालय के स्टाफ और उनके स्वजनों के अलावा विद्यार्थियों ने भी आयुष्मान कार्ड बनवाए। महाविद्यालय के डायरेक्टर डा. वीके अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय का दायित्व केवल शिक्षण कार्य का संचालन नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ऐसे आयोजन करना भी है, जिससे व्यापक समुदाय को लाभ मिल सके।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। 22 से 24 तक दोपहर 12 से 4 बजे से विधि अध्ययनशाला में काउंसिलिंग होगी। सभी प्रतिभागियों को अपने मूल दस्तावेज जैसे दसवीं, बारहवीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, माइग्रेसन जैसे दस्तावेज लाने होंगे। परीक्षा में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी प्रमाण पत्र होने पर आनलाइन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक में 10 फीसद अधिभार दिया जाएगा। विवि प्रबंधन ने बताया कि 217000 से 217200 तक 22 नंबर को, 217201 से 217400 तक रोल नंबर वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा 23 सितंबर को और 217401 से 217595 तक रोल नंबर वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा 24 को दोपहर 12 से 4 बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here