राजस्थान: करौली में गंदा पानी पीने से 12 साल के बच्चे ने गंवाई जान, 86 लोग बीमार

राजस्थान के करौली जिले में कथित तौर पर गंदा पानी पीने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। वहीं एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। सभी बीमार को उल्टी और दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि 3 दिसंबर से अब तक बड़ापाड़ा, कसईबाड़ा, शाहगंज और बयानिया क्षेत्र के 86 लोगों को जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। दूषित पानी पीने से सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। अस्पताल के शिशु वार्ड में 48 बच्चे भी भर्ती कराए गए थे।

चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कुल 86 लोग भर्ती थे, जिनमें से 54 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल, 32 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। 48 बीमार बच्चों में से 26 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 22 बच्चों का इलाज जारी है। गंदे पानी के सेवन से बीमार चार मरीजों को जयपुर रेफर किया गया था। जिनकी हालत में सुधार है।

डॉक्टर पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि शाहगंज निवासी 12 साल के देवकुमार को सोमवार की रात उल्टी-दस्त होने लगी। परिजनों ने बच्चे का इलाज घर पर ही किया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर परिजन मंगलवार सुबह जब उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here