राजस्थान: जालोर में पानी की कमी के चलते 5 साल की बच्ची की मौत

कड़ी धूप में नानी के साथ पैदल चल रही पांच वर्षीय बच्ची को पानी नहीं मिलने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार की है। जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा तहसील अंतर्गत डूंगरी निवासी वृद्ध महिला सुखीदेवी का सिरोही जिले के मंडार के समीप रायपुर में पीहर है। सुखीदेवी अपनी पांच वर्षीय नातिन (दोहिती) के साथ पीहर गई थी। रविवार 6 जून को सुबह मौसम ठंडा देखकर पांच वर्षीय नातिन के साथ वापस बहिन के पास जाने के लिए पैदल ही रवाना हो गई। करीब दस बारह किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी, इस दौरान दोपहर में तापमान पारा बढ़ गया था और मौसम उमस भरा हो गया था।

वृद्धा को पुलिस ने पानी पिलाया, बच्ची ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार वृद्धा के पास पानी की बोतल भी नहीं थी और जिस मार्ग से गुजर रही थी, वह भी रेतीला कच्चा मार्ग था। तेज गर्मी के कारण और पानी नहीं मिलने से वृद्धा और बच्ची को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई । दोनों बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर बाद वहां किसी चरवाहे ने महिला को देखा तो सूरजवाड़ा सरपंच कृष्णकुमार पुरोहित को फोन किया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बच्ची का दम टूट चुका था। महिला को पुलिस ने पानी पिलाया और बाद में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बारिश की बूंदों ने वृद्धा को बचाया
महिला ने आपबीती बताते हुए कहा कि तेज गर्मी के कारण दोनों बेहोश होकर गिर गए थे। उसे कुछ नहीं सूझ रहा था, लेकिन काफी देर बाद आसमान हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जिससे उसे कुछ राहत मिल गई और उसकी जान बच गई, लेकिन तब तक उसकी नातिन की मौत हो चुकी थी।

इनका कहना है
वृद्ध महिला मानसिक रूप हल्की सी असहज है। नातिन के साथ पीहर गई थी, वापस सुबह मौसम ठंडा देखा तो पैदल रवाना हो गई, पास में पानी नहीं था। दिन में तेज गर्मी व उमस से डिहाइड्रेशन होने से बच्ची की मौत हो गई। हल्की बूंदाबांदी होने से वृद्धा की जान बची है। उसका उपचार जारी है।

जानिए राजस्थान के प्रमुख जिले का आज का तापमान

जिलातापमान
जयपुरन्यूनतम -38 डिग्री , अधिकतम 40
जोधपुरन्यूनतम 37 डिग्री- अधिकतम 42
जैसलमेरन्यूनतम 38 डिग्री- अधिकतम 42
कोटान्यूनतम 38 – अधिकतम 41
बीकानेरन्यूनतम 39 – अधिकतम 42
बाड़मेरन्यूनतम 38 – अधिकतम 43
उदयपुरन्यूनतम 33- अधिकतम 38
चूरून्यूनतम 40 – अधिकतम 42
श्रीगंगानगरन्यूनतम 41- अधिकतम 44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here