राजस्थान: कन्हैयालाल के परिवार से मिले सीएम गहलोत, सौंपा 51 लाख का चेक

सीएम अशोक गहलोत उदयपुर स्थित मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया। सीएम ने कन्हैयालाल के परिवार को 51 लाख का चेक सौंपा।

इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनआईए एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे। 

वहीं उदयपुर हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। टाऊन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।

उदयपुर में मौन जुलूस निकाला गया। हत्या के विरोध में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर उतरे। कई लोगों ने पोस्टर के जरिए आरोपियों की फांसी की मांग की। हालांकि, जुलूस के दौरान कुछ इलाकों में छुटपुट वारदातों की खबरें भी आ रही हैं। एक ढाबे को जला दिया गया। एक धर्मस्थल को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव हुआ है। 

हिंदू और अन्य संगठनों ने जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बंद का एलान किया है। वहीं गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएगी। गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने सभी सरकारी बसों को वापस बुलाने का निर्णय किया है।

बंद के खिलाफ मुस्लिमों समुदाय ने दिखाई एकजुटता
हिंदू संगठनों के बंद का आह्वान को व्यापरी संगठन ने समर्थन दिया है। जिसके बाद जयपुर के बाजार बंद हैं। इस बंद को मुस्लिम समुदाय का भी समर्थन मिला है। जयपुर की चार दीवारी स्थित रामगंज बाजर, त्रिपोलिया, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, पुरोहित जी का कटला समेत जयपुर के सभी बाजर बंद हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से राजधानी में करीब एक हजार पुलिस बल तैनात किया गया है। 

इंजीनियरिंग फैक्ट्री पर एसआईटी का छापा
उदयपुर सापेटिया गांव में एक इंजीनियरिंग फैक्ट्री थी। उसमें एसआईटी ने छापा मारा है। वहां से धारदार हथियार बरामद किए हैं। कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार इसी फैक्ट्री में बनाए गए थे। इसी तरह के और भी हथियार हैं, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। इसी फैक्ट्री में दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो बनाया था। एसआईटी ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। 

आरोपी रियाज के मकान मालिक से पूछताछ, पत्नी लापता
आरोपी रियाज उदयपुर के ही किशनपोल खांजीपीर किराये के मकान में रहता था। इसके मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि घटना के दो दिन पहले से इसकी पत्नी लापता है। मकान मालिक को रियाज ने बताया था कि वह वेल्डिंग का काम करता है।  एनआईए पूछताछ कर गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर सकती है। इसके 24 घंटे बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 


तीसरे दिन और सख्ती
गुरुवार को तीसरे दिन भी उदयपुर में कर्फ्यू रहेगा। कन्हैया लाल की हत्या के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था। प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। हत्या के बाद शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को कर्फ्यू में और सख्ती बरती जा सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here