राजस्थान : वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीपी जोशी ने संभाला बीजेपी अध्यक्ष का पद

दिल्ली से निकलने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उल्लास रहा। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जिन मार्गों से निकले वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर साधु, संतों की मौजूदगी में मंत्रोंचारण और विधि विधान, पूजा अर्चना के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सीपी जोशी को पदभार ग्रहण करवाया।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी जताया आभार
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे एक सामान्य छोटे से कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े राज्य की संगठन की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह का दिल की घहराईयों से धन्यवाद देता हूं।

होर्डिंग लगाने को मना किया
साथ ही राजस्थान के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं और अनुरोध करता हूं कि राजस्थान में कहीं भी मेरे फोटो होर्डिंग बैनर नहीं लगाएंगे। इसकी एवज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहित के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को होर्डिंग बैनरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे। 

कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे
साथ ही देवतुल्य कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद की कामना करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे। जिस कदम से कदम मिलाकर चलने के कारण ही जनसंघ के रूप में बोया हुआ बीज आज वटवृक्ष बना है। इसकी भुजाओं को हम और बलशाली बनाने का कार्य करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here