राजस्थान: अजमेर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपति, उनका 12 साल बेटा और कार चालक शामिल है। यार्न कारोबारी अपने परिवार के साथ हिमाचल घूमने गए थे। वहां से वापस आते समय जिले के विजयनगर के पास हादसा हो गया। कारोबारी की कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शवों को निकालने के लिए भी पुलिस और लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

सड़क किनारे खड़ा हुआ था ट्रक।

जानकारी के अनुसार आजाद नगर भीलवाड़ा के रहने वाले अंकित अग्रवाल (39), पत्नी राखी अग्रवाल (36), बेटा प्रथम अग्रवाल (12) और चालक कय्यूम (22) के साथ जयपुर से आ रहे थे। सुबह नौ बजे के करीब विजयनगर चारभुजा होटल के पास कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। तेज गति में होने के कारण कार की छत अलग हो गई। हादसे में दंपति और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे तीनों शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भेजा।

कार में बुरी तरह फंस गए थे तीन शव।

अंकित अग्रवाल यार्न (धागा) करोबारी थे। हाल ही में वह पत्नी और अपने इकलौते बेटे के साथ हिमाचल घूमने गए थे। उनके साथ कार चालक कय्यूम भी गया था। वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया। जिसमें सभी की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अंकित का पूरा परिवार ही उजड़ गया है। अब उनके घर में पिता मधुसूदन, मां चंदा और छोटा भाई अर्पित हैं। एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत से माता-पिता और छोटे भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।

नींद की वजह से हादसा होने की आशंका 
बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था, कार पीछे से आकर ट्रक में घुसी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। इधर, पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here