राजस्थान सरकार ने अपने 38 प्रशासनिक अधिकारी के किए तबादले

राज्य सरकार ने लगातार चौथे दिन फिर प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए हैं। गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार व बदलाव को लेकर चर्चाओं के बाद से लगातार पुलिस व प्रशासनिक तंत्र में भारी बदलाव किए जा रहे हैं।

कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार देर रात 38 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 38 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। सरकार ने इनके अलावा 87 अफसरों को कनिष्ट वेतन श्रृंखला से पदोन्नत कर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला दे दी है। एक दिन पहले ही सरकार ने दो आईपीएव को एडीजी से डीजी रैंक में पदोन्नत किया था। तीन दिन पहले आईएफएस-भारतीय वन सेवा के अफसरों को भी पदोन्नति कर पोस्टिंग दी गई थी।

सरकार ने 38 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में राज्य के 23 उपखंडों में SDM बदल दिए हैं। उदयपुर ग्रामीण में खाली पड़े डीएसओ के पद पर गोविंद सिंह राणावत को जिम्मेदारी दी है। जबकि संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में खाली पड़े सचिव के पद पर अनिल कुमार को लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here