राजस्थान : राजस्थान दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी शुभकामनाएं

प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मिश्र ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राजस्थान शूरवीरों और कर्मवीरों की भूमि है। इस माटी के सपूतों ने देश की रक्षा और वैभव के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश की गौरवशाली परम्पराओं और विरासत का संरक्षण करते हुए सर्वांगीण विकास के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया है।

सरकार सामाजिक सुरक्षा, बचत-राहत-बढ़त से प्रदेश को नम्बर-1 बनाने के संकल्प लेती है-गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस के मौके पर कहा- गौरवशाली इतिहास, वीरगाथाओं और सर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्वर्णिम भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस ऐतिहासिक अवसर पर सरकार सामाजिक सुरक्षा, बचत, राहत, बढ़त से प्रदेश को नम्बर 1 राज्य बनाने के संकल्प को और मजबूत करने का प्रण लेती है। वीरता और  संकल्पों की भूमि के स्थापना दिवस पर जयपुर से आयोजित देश के पहले ऐतिहासिक लाभार्थी उत्सव में राजस्थान को नम्बर-1 बनाने के संकल्प को मजबूती दी। राजस्थान दिवस के गौरवशाली अवसर पर देश के पहले ऐतिहासिक लाभार्थी उत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से उत्साह और उमंग के साथ आए लाभार्थियों ने प्रगति पथ पर बढ़ रहे प्रदेश की तस्वीर दिखा दी।

मैं राजस्थान की सेवा करके खुदको गौरवान्वित महसूस करती हूं-राजे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान दिवस पर अपने संदेश में कहा-राम-राम सा, अपनी अद्वितीय विरासत, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति से विश्व में विशिष्ट पहचान रखने वाले हमारे प्यारे राजस्थान के स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं राजस्थान की सेवा करके खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं और गर्व से कहती हूं कि मेरे जीवन का एक-एक क्षण इस प्रदेश की माटी की समृद्धि को समर्पित था, है और रहेगा। जय-जय राजस्थान ।

गौरवशाली इतिहास और पूर्वजों के शौर्य से सिंचित धरती को प्रणाम-जोशी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। उन्होंने कहा-संस्कृति,सत्कार, समृद्ध परम्पराएं, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान हैं। गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए राजस्थान की गौरवशाली परम्पराएं, खान-पान, अतिथि सत्कार हो,चाहे राजस्थान के गौरवशाली मॉन्यूमेंट, पुरातत्व, इतिहास हो। राजस्थान की धरती कण-कण में शौर्य और भक्ति को लिए हुए है। हमारे पूर्वजों के शौर्य से सिंचित इस धरती को प्रणाम करते हुए इस राजस्थान दिवस पर मैं अपनी ओर से सभी राजस्थान वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here