राजस्थान: अजमेर में एक वकील को गला काटने की धमकी, सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब अजमेर में एडवोकेट भानुप्रताप सिंह चौहान को गर्दन काटने की धमकी मिली है। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन ने एडिशनल एसपी सिटी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। 

भानुप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि देशभर में हो रहे दंगों को लेकर यूट्यूब पर सोहेल सैयद नाम के यूट्यूब चैनल पर डिबेट कर रहे थे। इस दौरान सोहेल सैयद नाम के व्यक्ति ने कमेंट करके धमकी दी कि “तेरी भाई कटेगी गर्दन। इसके बाद भानुप्रताप ने इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी। एसोसिएशन के पदाधिकारी और सभी अधिवक्ता सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। एडिशनल एसपी विकास सांगवान को ज्ञापन देकर धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि भानुप्रताप का यूट्यूब पर प्राउडली एथिकल नाम से अकाउंट है। इससे वह 3 जुलाई को वर्तमान परिस्थितियों को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सोहेल सैयद नाम के व्यक्ति ने धमकियां दी। संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई है। एडिशनल एसपी से भानुप्रताप की सुरक्षा की मांग की गई है। 

जल्द कार्रवाई का आश्वासन
एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने मिली शिकायत पर सभी को जल्द कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया है। पीड़ित एडवोकेट भानुप्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में देश भर में चल रहे दंगे प्रसाद को लेकर उन्होंने सोहेल सैयद नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट किया कि किसी भी समस्या का समाधान हत्या नहीं है, कानून अपना काम करेगा, किसी की हत्या करना जायज नहीं है। इस पर सोहैल सैयद नाम का यूट्यूबर नाराज हो गया और कमेंट के जरिए एडवोकेट को गर्दन काटने की धमकी दे दी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here