राजस्थान:विश्वविद्यालय सर्विस रोड पर सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में केन्द्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय के पास सर्विस रोड पर सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग यहां खराब हुई एक पिकअप ड्राइवर की मदद के लिए रूके थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों को चपेट में ले लिया। इससे दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

सूचना मिलने पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवाें को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग दूदू के पास माधोपुरा और एक दांतरी गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिकअप ड्राइवर मांग रहा था मदद

बुधवार रात बड़ल्या निवासी राजवीर रावत अपनी पिकअप आरजे 01 जीसी 4161 में पालतू बकरे भरकर ब्यावर से बिहार के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पिकअप खराब हो गई। पिकअप में आई खराबी दुरुस्त करने के लिए वह हाइवे से गुजर रहे ट्रक ड्राइवरों से मदद मांग रहा था।

बाइक सवार मिस्त्री लेकर आए

इस दौरान बाइक पर वहां से जा रहे जयपुर ग्रामीण के दूदू पुलिस थानार्तंगत माधोपुरा निवासी शंकर लाल (35) पुत्र मदनलाल रैगर और इसी गांव के शिवराज (30) पुत्र मोहनलाल वहां रूके। पिकअप के टायरों के स्क्रू ढीले होने के कारण शंकर लाल व शिवराज ने ड्राइवर राजवीर को कुछ देर इंतजार करने को कहा और गांव पहुंच कर वहां से दांतरी निवासी दयाल सिंघाड़िया (34) पुत्र रामकरण रैगर को साथ लेकर आवश्यक औजारों के साथ मौके पर पहुंचे।

टायरों के स्क्रू कर रहे थे टाइट

मदद के लिए पहुंचे तीनों में से एक मोबाइल की रोशनी दिखा रहा था, जबकि दो लोग स्क्रू टाइट करने में मदद कर रहे थे। इतने में एक अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित और तेज गति में तीनों को कुचल दिया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर बांदरसिंदरी थाने से हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शवों को यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने के साथ घायल को उपचार के लिए भिजवाया। उपचार के लिए ले जाते समय तीसरे ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने पिकअप को किया जब्त

पुलिस ने हादसे के बाद पिकअप को बांदरसिंदरी थाने में खड़ा करवा दिया। हादसे में जान गंवाने वाले शंकर लाल के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम शंकरलाल व शिवराज गांव में गाड़ी खाली करवाने गए थे। गाड़ी खाली करवाने के बाद लौटते समय उन्हें रात हो गई। इसी दौरान वे पिकअप ड्राइवर की मदद के लिए गांव से दयाल को साथ लेकर दोबारा हाइवे पर गए थे। तभी यह हादसा हो गया।

हादसे में जान गंवा चुके तीनों विवाहित थे और शंकरलाल व शिवराज के तीन-तीन पुत्रियां और एक-एक पुत्र हैं। जबकि, दयाल के एक पुत्र व एक पुत्री है। हादसे की सूचना मिलने के बाद तीनों के घरों में गुरुवार सवेरे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बांदरसिंदरी थाना पुलिस की सूचना पर गुरुवार सवेरे परिजन राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचे, जहां हैड कांस्टेबल शंकर लाल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here