राजस्थान: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, बाल-बाल बचे डीएसपी

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले शुक्रवार शाम को धौलपुर जिले में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से 25 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और डीएसपी बाल-बाल बच गए।        

दरअसल, जिले के दिहौली थाना इलाके के हरकंद का पुरा गांव का रहने वाला ऋषिकेश अपनी बहन का लगन लेकर उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद जा रहा था। ऋषिकेश एक ग्रामीण के साथ बाइक से जा रहा था, जबकि अन्य लोग बस से जा रहे थे।  राजाखेड़ा थाना इलाके के सामलियापुरा गांव के पास दो बदमाशों ने ऋषिकेश के पैर में गोली मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गया, बदमाशों ने उससे दो सोने की अंगूठी, चेन और सात लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने आगे जा रही बस पर भी फायरिंग की। जिसके बाद बस में सवार लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक मनियां दीपक खंडेलवाल ने पुलिस जवानों के साथ इलाके की नाकाबंदी कर दी। पुलिस को देख  बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली खंडेलवाल को लगी, हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वे बाल-बाल गए। बदमाश लगातार पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्त में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया।  

पुलिस अधीक्षक धौलपुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाश नीरज के पास से बारह बोर की बंदूक और विष्णु भगत के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।  विष्णु इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। अब तक जांच में सामने आया है कि पीड़ित पक्ष और बदमाशों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसी के चलते वारदात का अंजाम दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here