राकेश ने फिर दी आंदोलन की धमकी

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कुरुक्षेत्र में धरना दे रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करना निंदनीय है। गिरफ्तार किए गए किसानों और किसान नेताओं को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे। पहलवान देश की शान है। हम उनके साथ हैं, वह जो भी फैसला करेंगे, उनका साथ दिया जाएगा।

भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि किसान अपने अधिकारों और फसल के वाजिब दामों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस का रवैया बेहद निंदनीय है। सरकार की पोल भी सबके सामने खुल रही है। किसान की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार एमएसपी पर किसानों से कोई बात ही नहीं कर रही है। अगर कोई न्याय की मांग करता है तो उसे लाठी से दबाने का प्रयास किया जा रहा है। 

हरियाणा के किसानों को अगर नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पहलवानों के प्रकरण में टिकैत ने कहा कि नौ जून का दिल्ली कूच स्थगित किया गया है। आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। पहलवान जो फैसला करेंगे, उसे माना जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here