राकेश टिकैत बोले- अगले आंदोलन में जहां भी दिखे बैरिकेडिंग, किसान दोगुनी ताकत लगाकर उसे तोड़ दे

नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने नागौर में किसान महापंचायत में किसानों से आंदोलन करने की बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि- किसान आंदोलन करने पड़ेंगे। गांव-गाव में कमेटियां बनानी पड़ेंगी। टिकैत का कहना है कि आंदोलन में जहां भी बैरिकैडिंग दिखे किसान चार गुना ताकत लगाकर तोड़ना सीख ले। टिकैत ने किसानों से कहा कि- जब तक आप बैरिकेडिंग तोड़कर आगे नहीं बढ़ोगे, दिल्ली तक आंदोलन नहीं कर सकते, तभी ये आंदोलन सफल होगा।

अगर प्रशासन धारा 144 लगाती है तो किसान संगठन 288 धारा साथ ही लगा देती है। अगर पता चल जाए कि शहर में बैरिकेडिंग है तो उसे तोड़ दो, और आंदोलन करो। आपको बर्बाद करने के लिए कानून बन रहे हैं। ये कानून दिल्ली में बन गया है। अगर इस कानून से किसान हारेगा तो मजदूर भी हारेगा।

ये लोग कहते हैं कि आंदोलन खत्म हो गया। किसान ने वहीं पर पेड़ के नीचे अपनी झोपड़ी डाल ली है। हमने कहा बिजली कनेक्शन दे दो।  हमें जयपुर दिल्ली हाइवे पर कभी कामयाबी नहीं मिली थी। नौकरियां भी जा रही हैं।जिनकी सैलरी 2 से 3 लाख रुपए थी आज 67 हजार में नौकरी कर रहे हैं। आपको अपने खेत में ध्यान देना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here