राम रहीम ने युवकों को बताई राम के नाम की महत्ता

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से युवा पीढ़ी और आमजन को गुस्से पर काबू पाने का मूलमंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि राम का नाम जपने से गुस्सा छूमंतर हो जाता है।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का खानपान और रहन-सहन ऐसा हो गया कि उन्हें एकदम गुस्सा आ जाता है। वह गुस्से में ऐसे कार्य कर बैठते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मोबाइल गेम बच्चों के लिए घातक है। इससे बच्चों में गुस्सा, नफरत व मारामारी की उत्तेजना पैदा होती है। उन्होंने बच्चों के लिए पहलवानी या तैराकी जैसे गेम बनाने की अपील की। जिनके खेलने से बच्चों के अंदर कंपटीशन की भावना पैदा होगी और देश का भविष्य सुनहरा होगा।

उन्होंने कहा कि खानपान, रहन-सहन, आत्मबल की कमी होना ही गुस्सा आने का कारण है, इसलिए अपने आत्मबल को बढ़ाने व मजबूत करने के लिए ईश्वर, ओम, हरि, अल्लाह वाहे गुरु, गौड़ का नाम जपना जरूरी है। राम के नाम में वह शक्ति है, जो आपके गुस्से को नियंत्रण में कर देगी। उन्होंने परिवार में लड़ाई झगड़ा हो जाने पर किसी एक सदस्य द्वारा चलो महाभारत कह देने पर झगड़ा करने वालों को हंसी छूट जाएगी और वह शांत हो जाएंगे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से आश्रम के सभी गेटों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here