रामपुर: प्रशासन ने जौहर शोध संस्थान को किया सील

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा है कि जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग को प्रशासन ने गैर कानूनी तरीके से सील किया है। बिल्डिंग में चलने वाले रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों की परीक्षा चल रही है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर जो नोटिस जारी किया गया था, उसमें भी परीक्षा समाप्त होने के बाद कार्रवाई की बात कही है।आजम खां ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि प्रशासन ने अचानक बिल्डिंग को सील कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी।

आजम खां ने कहा है कि जौहर शोध के जिस लीज को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी उसमें रामपुर पब्लिक स्कूल भी शामिल था। बिल्डिंग को सील किए जाने से रामपुर पब्लिक स्कूल के 1600 बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उनके अभिभावक भी चिंतित हैं।भाजपा विधायक की ओर इस बिल्डिंग में खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज और आईटीआई को शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कौन सी बात हुई कि एक शिक्षण संस्थान को बंद कराकर वहां पर दूसरे शैक्षिक संस्थानों को शिफ्ट करा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here