रामपुर: भाजपा गठबंधन से शफीक अंसारी और सपा से अनुराधा चौहान ने दाखिल किया नामांकन

रामपुर। स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम दिन भाजपा गठबंधन से अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी (पूर्व चेयरमैन स्वार) और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी घोषित की गईं अनुराधा चौहान (मौजूदा जिला पंचायत सदस्य) समेत सात प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। पीस पार्टी से मोहम्मद इरफान के अलावा तीन निर्दलीय समेत छह प्रत्याशी मैदान में हैं। 

 स्वार में सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी छजलैट प्रकरण में दो साल की सजा होने के बाद रद्द होने से उपचुनाव हो रहा है। इसके लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को मतगणना होगी। बुधवार की रात सभी कयासों पर विराम लगाते हुए अपना दल एस (सोनेलाल) ने इस सीट से शफीक अहमद अंसारी जोकि स्वार के पूर्व चेयरमैन हैं को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। गुरुवार को उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष सिंह पटेल रामपुर पहुंचे।

उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम सिंह लोधी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, सूर्य प्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, पूर्व विधायक अली यूसुफ अली समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी का नामांकन दाखिल कराया। इससे पूर्व रंगोली मंडप में सभा हुई।

जिसमें मंत्री आशीष सिंह ने कहा कि रामपुर आकर यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि पार्टी चुनाव जीतेगी लेकिन, यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की जीत होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। कहा कि पहली बार तो पार्टी के बलबूते जीत सकते हो, लेकिन दोबारा अपने काम के बल पर ही जीत हासिल करोगे।
 
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से सरकथल निवासी जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को प्रत्याशी गुरुवार की दोपहर में घोषित किया गया। आनन फानन में सपा का सिंबल मिलते ही अनुराधा चौहान ने अपना पर्चा दाखिल किया। इनके अलावा पीस पार्टी से इरफान ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं चार निर्दलीय में सुभाष सिंह, सुरेश सिंह, रफीक समेत छह प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें शफीक अंसारी ने दो सैटों में पर्चा दाखिल किया है।

कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव में मैदान छोड़ा
रामपुर । स्वार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने मैदान छोड़ दिया है। इसलिए मुख्य लड़ाई भाजपा गठबंधन अपना दल सोनेलाल के प्रत्याशी शफी अंसारी और सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान के बीच रहने का अनुमान है। 

उपचुनाव के लिए शुरू से ही कांग्रेस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। बसपा की ओर से भी ठीक ऐसा ही था। दोनों दलों ने इस उपचुनाव में भी अपने को मैदान से हटना ही ज्यादा बेहतर समझा है। इसीलिए अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में और फिर रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भी बसपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। तीसरा दफा स्वार उपचुनाव में भी मैदान छोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here