रांची हिंसा: डोरंडा थाना पुलिस ने नवाब चिश्ती को गिरफ्तार किया

रांची में हुई हिंसा के पीछे सोशल साइट्स पर डाले गए एक भड़काऊ पोस्ट का बड़ा हाथ रहा था. भड़काऊ पोस्ट डालने वाले नवाब चिश्ती नामक फेसबुक यूजर को रांची में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पोस्ट के जरिए भीड़ जुटाने का संदेश दिया गया था. इसी के साथ ही गैंग्स ऑफ वाशेपुर नाम का एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बना था, जिसके जरिए लोगों को भड़काया जा रहा था. रांची में हुई हिंसा मामले में पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि रांची में 10 जून को हुए बवाल मामले में करवाई की मॉनिटरिंग अब झारखंड पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा खुद कर रहे हैं. मंगलवार को वे रांची के डीआईजी कार्यालय पहुंचे और अब तक की पुलिस कर्रवाई की समीक्षा की. डीजीपी नीरज सिन्हा ने रांची डीआईजी अनीश गुप्ता को निर्देश दिया है कि फरार चल रहे बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here