‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद से ही लोगों का गुस्सा शो के होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर फूट पड़ा है। रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बाद संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह 17 फरवरी तक मीडिया से संबंधित सभी कानूनों में बदलाव की आवश्यकता पर एक नोट तैयार करें। यह कदम नए तकनीकी रूपों और मीडिया प्लेटफार्मों के उभरने के कारण उठाया गया है। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति की बैठक में विभिन्न दलों के सदस्यों ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त की और उन्हें दंडित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की कि ऐसी घटना फिर न हो।
कई लोगों को पुलिस ने किया तलब
इस मामले में अब तक कई केस भी दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने अब तक शो में नजर आ चुके कई हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। हाल ही में विवादित एपिसोड के पैनल में रहीं अपूर्वा मखीजा मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं। इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचती दिखी थीं। वहीं, अब शो के एक अन्य एपिसोड में नजर आ चुके अभिनेता रघु राम भी इस पूरे मामले पर अपना बयान देने के लिए साइबर सेल आफिस पहुंचे थे।
रघु राम ने बयान दर्ज कराया
यहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और फिर वापस लौट गए। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वी़डियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रघु को काले रंग की कार में साइबर सेल ऑफिस से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
रणवीर इलाहाबादिया मांग चुके हैं माफी
पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया माफी मांग चुके हैं। रणवीर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था, “मैंने जो कुछ भी कहा, वह अनुचित था। मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। न ही जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे की वजह पर कोई चर्चा करूंगा। मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं। पॉडकास्ट हर उम्र के लोगों ने देखा। यह जिम्मेदारी इतने हल्के में नहीं लेनी चाहिए थी।”
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पूछताछ के लिए बुलाया
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।