बिहार की राजनीति को राष्ट्रीय जनता दल ने गर्मा दिया

बिहार की राजनीति को राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गर्मा दिया। राजद ने सत्तारुढ़ जदयू को अपने साथ आने की पेशकश कर डाली। यह पेशकश लालू यादव के खास और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की।  

पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर सिंह ने कहा कि भाजपा के आगे नीतीश कुमार झुके नहीं। विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर किसी तरह का राजनीतिक असर पड़ता है तो महागठबंधन नीतीश कुमार को साथ देने के लिए खड़ा है।

राजद ने कहा, नीतीश करें पुनर्विचार 
वहीं, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जाति जनगणना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए बिना बिहार की जनता का भला नहीं हो सकता। बिहार का विकास भाजपा बाधित कर रही है इसलिए नीतीश कुमार को भाजपा के साथ पर पुनर्विचार करना चाहिए।

भाजपा ने किया पलटवार 
वहीं, राजद के ऑफर पर भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा की राजद को विश्वास हो गया है कि वह अपने बूते सरकार नहीं बना सकती। विधानसभा चुनाव में ताकत लगाकर देख लिया है, पर सफल नहीं हुए। नीतीश कुमार अब राजद के साथ जाने वाले नहीं हैं। काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती। जिस तरह से नीतीश कुमार को राजद ने अपमानित किया है, वे उनके साथ नहीं जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here