दिल्ली-एनसीआरब्रेकिंग दिल्ली में ऑटो परमिट ट्रांसफर की समय सीमा घटी, अब 1 साल में संभव By Desk नई दिल्ली। दिल्ली की भाजपा सरकार ने ऑटो के परमिट ट्रांसफर मामले में चालकों को बड़ी राहत दी है। अब पांच की जगह एक साल बाद ही ऑटो के परमिट ट्रांसफर हो सकेंगे। यानी नया ऑटो खरीदने के बाद कोई भी चालक अब एक साल के बाद अपना ऑटो किसी और को बेच सकेगा।