हावड़ा-ओखा और हावड़ा-पोरबंदर रूट के परिचालन में विस्तार से यात्रियों को राहत

हावड़ा से ओखा और पोरबंदर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि रेलवे प्रशासन इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है। हावड़ा से ओखा और हावड़ा- पोरबंदर 29 अगस्त तक चल रही है। रेलवे प्रशासन ने इन गाड़ियों के परिचालन में विस्तार करते हुए 07 सितम्बर, 2021 कर दिया है। इन दोनों गाड़ियोंं में कोरोना के सभी नियमों का पालन जरूरी है और इन गाड़ियों में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

सिकंदराबाद-छपरा- सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त स्थायी कोच

सिंकदराबाद से छपरा के यात्रियों को सफर के दौरान दिक्कत ना तथा उनको कंफर्म टिकट मिल सके इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-टू कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा सिकंदराबाद-छपरा में सिकंदराबाद से 29 अगस्त 2021 से तथा छपरा-सिकंदराबाद में छपरा से 31 अगस्त 2021 से उपलब्ध रहेगी।

समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्‍यान

रेलवे प्रशासन समय-समय पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए फैसले ले रहा है। रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्‍त कोच के साथ ही परिचालन में विस्‍तार करने संबंधी निर्णय ले रहा है। इससे यात्रियों का रेल यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ख्‍याल रखा जा रहा है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों को लेकर भी रेलवे प्रशासन काफी सजग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here