शानदार लुक्स वाली कॉम्पैक्ट SUV को भारत ला सकती है रेनो

फ्रेंच तकनीक वाली एसयूवी अरकाना जल्द ही भारत आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में इसकी टेस्टिंग को शुरू किया है। इसी के बाद से इस एसयूवी के भारतीय बाजार में जल्द पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

कैसी है एसयूवी

रेनो अरकाना

रेनो की इस एसयूवी का लुक काफी शानदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की अरकाना कूपे स्टाइल वाली एसयूवी हो सकती है। इसकी खासियत ये होगी कि ये छोटी होने के बाद भी कॉम्पैक्ट एसयूवी से लंबी होगी। कंपनी इसकी लंबाई 4.5 मीटर के आस-पास रख सकती है। इसी के साथ इसका व्हील बेस भी काफी अच्छा हो सकता है।

कैसे होंगे फीचर्स

रेनो अरकाना

एसयूवी के लुक और फीचर्स पर भी कंपनी ने काफी ध्यान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एलईडी डीआरएल, हैडलैंप के साथ नए डिजाइन का टेल लैंप दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कुछ खास फीचर्स मिलेंगे जिससे ये एसयूवी मौजूदा एसयूवी को पीछे छोड़ देगी।

कैसा होगा इंजन

रेनो अरकाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी में कंपनी 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भारतीय बाजार में आ सकता है। इस एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। कंपनी इस इंजन को इंटरनेशनल मॉडल में ऑफर करती है।

किनसे होगा मुकाबला

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार के जरिए डस्टर को रिप्लेस करेगी। काइगर से ऊपर इसे पोजिशन किया जाएगा। इस तरह इस कार का भारतीय बाजार में मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी एसयूवी के साथ होगा।

कितनी होगी कीमत

रेनो अरकाना

कंपनी की ओर से अभी इस एसयूवी पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत दस लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here