अमृतसर एयरपोर्ट पर सिंगापुर की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप

अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम सिंगापुर से आई स्कूट एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। लैंड होने के तुरंत बाद उसे रनवे पर एक तरफ ले जाया गया। सीआईएसएफ की स्वेट टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सर्च जारी थी।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ के मोबाइल पर किसी ने सिंगापुर से भारत आने वाली स्कूट एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की बात कही। फ्लाइट शाम करीब 6:43 बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इससे पहले सीआईएसएफ की स्वेट टीम को वहां तैनात कर दिया गया था, जिसने सिंगापुर से आने वाले सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद जहाज के अंदर सर्च अभियान शुरू कर दिया। 

कमांडो ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली। कुछ न मिलने के बाद यात्रियों को घर भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सीआईएसएफ के कमांडो सीटों के नीचे, वाशरूम व अन्य जगहों की तलाशी ले रहे थे लेकिन किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा कि कुछ घंटों में सर्च अभियान मुकम्मल कर लिया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही फ्लाइट को वापस सिंगापुर के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here