7 करोड़ के मोबाइल लूटने की रिपोर्ट दस दिन बाद लिखी गई

मथुरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुरा जाट के पास कैंटर में चढ़े दो बदमाशों ने चालक को बंदी बनाकर सात करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइल लूट लिए। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण के आदेश पर शुक्रवार को थाना फरह में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई। पांच अक्तूबर को हुई लूट के बाद से पीड़ित थानों के चक्कर काटने को मजबूर थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

ओप्पो मोबाइल कंपनी के मैनेजर सचिन मानव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फर्रुखाबाद जिले के मानिकपुर गांव निवासी चालक मुनीष यादव कैंटर लेकर पांच अक्तूबर की सुबह सात बजे ग्रेटर नोएडा से बेंगलुरु के लिए निकला था। फरह थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाईपास से दो लोग सवारी बनकर कैंटर में बैठ गए। 

पांच अक्तूबर की ही रात करीब 10 बजे बबीना (झांसी) टोल क्रास करने के बाद बदमाशों ने चालक मुनीष के सिर पर चादर डाल दी और तमंचे की बट से प्रहार कर उसको घायल करने के बाद बंधक बना लिया। इन लोगों ने ट्रक चालक मुनीष को मध्य प्रदेश के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव सोमरसा जिला श्योपुर में फेंका और ट्रक लेकर भाग गए।

 
उन्होंने बताया कि कैंटर में रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल फोन थे। जिनकी कीमत सात करोड़ रुपये के करीब है। यह बदमाश खाली कैंटर सोमरसा क्षेत्र में ही छोड़कर भाग गए। कैंटर अभी मानपुर पुलिस के कब्जे में है। 

इस घटना की शुरुआत फरह थाने से होने के कारण मानपुर में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। शुक्रवार को सचिन की तहरीर पर पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वारदात के खुलासे को पुलिस टीमें लगा दी गईं। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा।

लूट का खुलासा फरह पुलिस के लिए चुनौती
लूट की वारदात को 10 दिन गुजर चुके हैं। इन 10 दिनों में बदमाशों ने मोबाइल ठिकाने भी लगा दिए होंगे। इस कारण पुलिस के लिए इस वारदात का खुलासा करना काफी टेढ़ी खीर साबित होगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे खुलासे का प्रयास कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here