मुजफ्फरनगर में रिहर्सल में दिखा गणतंत्र दिवस का जोश

मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों की परेड ग्राउंड पर कदम ताल के शोर के बीच गणतंत्र का पूर्ण जोश भी नजर आया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से एसआई सुशील कर्दम को उत्कृष्ट सम्मान दिया गया। एसएसपी के आदेश पर सुशील कर्दम आज परेड के मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर सलामी लेते नजर आये। सुशील कर्दम इसी माह 31 जनवरी को पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं।

स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान को गणतंत्र दिवस समारोह में परेड के आयोजन के लिए भव्य रूप से साज-सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। मंगलवार को प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने यहां आयोजित फुल ड्रेस गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम को भव्य बनाने का काम किया। इस दौरान 31 जनवरी को रिटायर्ड हो रहे आर्म्ड पुलिस के उप निरीक्षक सुशील कर्दम को भी विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट सम्मान प्रदान करते हुए कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया। उन्होंने पहले प्रथम और द्वितीय परेड कमांडर के साथ परेड का निरीक्षण किया और फिर मंच पर उपस्थित रहकर परेड ग्राउंड से कदम ताल करते हुए जवानों की सलामी ली।

गणतंत्र दिवस पर सुबह 9:30 बजे किया जाएगा ध्वजारोहण

प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल बेहद आकर्षक रही। इस दौरान पुलिस के जवानों के प्रत्येक दल ने उत्कृष्ट शौर्य प्रदर्शन किया। इसके साथ ही दमकल विभाग के द्वारा भी पानी से तिरंगा फुहार का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में पूरा पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि इस परेड का भव्य प्रदर्शन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में किया जायेगा। इस दिन मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके पश्चात परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here