हिमाचल में क्लर्क भर्ती के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 746 क्लर्क(एलडीआर) के पदों पर होने वाली भर्ती के स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। स्किल टेस्ट 18 अगस्त से 21 अगस्त के बीच हुआ। वर्ष 2019 में विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से चयन आयोग के पास 93 पदों पर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन आए थे। 15 मार्च 2020 को छंटनी परीक्षा करवाई गई।

मेरिट में रहे 466 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। आयोग ने 113 अभ्यर्थियों को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 22 सितंबर को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां भी लानी होंगी।
 
पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित
 स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) जमा दो की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित कर दिया है। अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

पीजी की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित
 पीजी की री-अपीयर परीक्षा के अटके परिणाम घोषित होना शुरू हो गए है। मंगलवार को कुछ कोर्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि शेष री-अपीयर परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here