मुरादाबाद में बोर्ड परीक्षा में रिटायर और मृतक शिक्षकों की भी लगा दी ड्यूटी

यूपी बोर्ड परीक्षा में रिटायर और मृतक शिक्षकों की भी कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के ऐसे कई शिक्षक हैं, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गई या फिर जो पिछले साल रिटायर हो गए, उनकी यूपी बोर्ड 2022 में ड्यूटी लगा दी गई है। ड्यूटी लिस्ट जारी हुई तो शिक्षक चौंक गए। इस बार नई व्यवस्था के तहत बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई गई थी।

नगर क्षेत्र की पूनम देवी वर्मा, जूनियर हाईस्कूल फैजगंज की ड्यूटी लगाई है जबकि इनकी पिछले वर्ष मृत्यु हो चुकी है। इसी तरह से इरफान हबीब, प्राथमिक विद्यालय कटघर की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि इनकी भी मृत्यु पिछले साल हो चुकी है। सय्यद अली इमाम प्रधानाध्यापक की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि यह एक साल पहले ही रिटायर हो चुके हैं। मोजजम कौसर, प्रधानाध्यापक दो साल पहले रिटायर हो चुकी हैं, उनकी भी ड्यूटी लगा दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार ऑनलाइन माध्यम से ड्यूटी लगाई गई है। सीधे प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ड्यूटी लगाने को शिक्षकों के नाम लिए गए थे। जिले में जैसे ही इन शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है, इसे ठीक करा लिया गया है।

इस बार ऑनलाइन माध्यम से सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेरणा पोर्टल से शिक्षकों के नाम लेकर ड्यूटी में लगा दिए गए थे। हालांकि जो भी त्रुटियां थीं, उनका समय रहते निराकरण कर लिया गया है।

बुद्धप्रिय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here