सिर में गोली लगने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत

दनकौर। कोतवाली क्षेत्र स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज के पास रविवार शाम एक सेवानिवृत्त फौजी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। फौजी के सिर में गोली लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। देर शाम तक पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने बताया कि नवादा गांव निवासी भूपेंद्र नागर (38) करीब एक वर्ष पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। रविवार शाम सूचना मिली कि किसान आदर्श इंटर कॉलेज के पास एक शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र के सिर में गोली लगी था। घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। साथ ही कुछ दूरी पर भूपेंद्र की कार भी मिली है। सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। घटना के बाद से मृतक परिवार के घर पर मातम पसरा है। एसीपी-3 बृजनंदन राय का कहना है कि पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पड़ताल के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मां की डांट से क्षुब्ध नाबालिग ने दी थी झूठी सूचना
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में ट्यूशन से लौट रही छात्रा ने परिजन और पुलिस को अपहरण की कोशिश की झूठी सूचना दी थी। छात्रा का आरोप था कि कार सवारों ने उसे अगवा किया और शोर मचाने पर छोड़कर भाग गए। जांच में पता चला कि मां के डांटने पर छात्रा ने झूठी सूचना दी थी। परिजनों ने मामले मेें पुलिस को लिखित में जानकारी दी है। बता दें कि शनिवार शाम ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाली छात्रा ने परिजन को कॉल कर सूचना दी थी कि कार सवार दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया, लेकिन विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर छात्रा द्वारा बताए गए मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें कि छात्रा अकेले पैदल जाती दिखी। उसे किसी ने अगवा नहीं किया। जांच में पता चला कि छात्रा जिस रास्ते से ट्यूशन आती-जाती है, छात्रा की मां ने वहां से न आकर दूसरी रास्ते का प्रयोग करने के लिए कहा था। इसको लेकर मां ने उसे डांट भी दिया था। इस कारण छात्रा ने झूठी सूचना दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here