अगस्‍त में 1.12 लाख करोड़ रुपये का मिला राजस्‍व, जुलाई की तुलना में है कम

बिजनेस डेस्कः जीडीपी आंकड़ों में सुधार के बाद अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है। दरअसल, जीएसटी रेवेन्यु कलेक्शन एक बार फिर 1 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गया है। अगस्त महीने में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यु 1,12,020 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी अवधि से तुलना करें तो जीएसटी राजस्व में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त में जीएसटी कलेक्शन कम हुआ है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को दी।

जुलाई में कितना था कलेक्शन
जुलाई, 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपए का ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यु कलेक्शन था। इसमें सीजीएसटी 22,197 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 28,541 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 57,864 करोड़ रुपए और उपकर (सेस) 7,790 करोड़ रुपए शामिल हैं। 

आपको बता दें कि जीएसटी संग्रह लगातार आठ महीने तक 1 लाख करोड़ से अधिक रहने के बाद जून 2021 में घटकर 1 लाख करोड़ रुपए के स्‍तर से नीचे आ गया था। जून 2021 महीने के दौरान संग्रह काफी हद तक मई 2021 से संबंधित था और मई 2021 के दौरान अधिकतर राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश कोविड की दूसरी लहर के कारण पूर्ण अथवा आंशिक लॉकडाउन से जूझ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here