पीसीएस प्री का परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी, चौथी बार बदली कटऑफ

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने चौथी बार पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट रिवाइज कर दिया है। उत्तराखंड महिला आरक्षण खत्म होने के बाद 1708 उम्मीदवारों को प्री परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किया गया है। आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन तीन अप्रैल को कराया था, जिसका रिजल्ट 26 मई को जारी किया था। इसके बाद से आयोग ने चौथी बार कटऑफ में संशोधन किया है। 22 सितंबर को जो कटऑफ संशोधित हुई थी, उसके हिसाब से कटऑफ में बदलाव हो गया है।

डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग, खंड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उप संभागीय विपणन अधिकारी, सहायक निबंधक, कारागार अधीक्षक, सहायक आयुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी, राज्य कर अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लिए 1264 नए उम्मीदवार प्री परीक्षा में क्वालिफाई हुए। 

उप शिक्षा अधिकारी, स्टाफ आफिसर, मंडलीय विधि अधिकारी आदि के लिए 424 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए 20 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए है। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, पूर्व में घोषित बाकी परिणाम यथावत रहेगा। आयोग 12 से 15 नवंबर के बीच देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में मुख्य परीक्षा कराएगा।

पीसीएस प्री में कब क्या हुआ 

तीन अप्रैल – पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 
26 मई – परीक्षा का रिजल्ट जारी 
30 मई – लिपिकीय त्रुटि पर संशोधित कटऑफ जारी करते हुए रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 452 नए उम्मीदवार पास हुए। 
एक अगस्त – हाईकोर्ट के आदेश पर कटऑफ बदली। 149 उम्मीदवार क्वालिफाई घोषित। 
22 सितंबर – हाईकोर्ट के आदेश पर कटऑफ बदली। 2638 नए उम्मीदवार चुने गए। 
19 अक्तूबर – उत्तराखंड महिला आरक्षण हटाने के बाद फिर कटऑफ बदली। 1708 उम्मीदवारों को मिला पीसीएस मुख्य परीक्षा का टिकट। 

मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा से क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार से पीसीएस मुख्य परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवार 21 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आवेदन व शुल्क जमा करा सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

यह है आवेदन शुल्क

जनरल    – 276.55 रुपये
ओबीसी, ईडब्ल्यूएस    – 176.55 रुपये
एससी, एसटी    – 126.55 रुपये
दिव्यांग    – 26.55 रुपये
अनाथ बच्चे    – कोई शुल्क नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here