मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संदिग्ध रिया चक्रवर्ती फिलहाल ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एनसीबी की पूछताछ के दायरे में हैं, आज लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ हो रही है। उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पहले ही 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में हैं। वहीं दूसरी तरफ रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दी है। इस पूरे मामले पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पूरा मामले की जांच सीबीआई को करनी है, ऐसे में रिया का ये एक्शन महज जांच को गुमराह करना है।
विकास सिंह ने कहा कि जबरदस्ती मुंबई पुलिस को केस में लाने की कोशिश रिया कर रही हैं। ये मामला सीबीआई के हाथ में है और मुंबई पुलिस इसमें कुछ करने का हक नहीं है। रिया का ऐसे शिकायत करना IPC के सेक्शन 182 का उल्लंघन है। अगर रिया की शिकायत को दर्ज किया गया तो सुशांत का परिवार इसपर एक्शन लेगा। विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सुशांत के परिवार के वकील की हैसियत से मैं मानता हूं कि रिया चक्रवर्ती को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।