ऋषभ पंत ने तोड़े आईपीएल के सारे रिकॉर्ड, इस टीम ने पानी की तरह बहाया पैसा

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिटेन लिस्ट के बाद से ही काफी चर्चाओं में बने हुए थे. दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने और छा गए. उन्हें 27 करोड़ की बड़ी रकम देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने खुद से जोड़ा. इस तरह ऋषभ पंत ने कुछ ही पलों में अय्यर के सबसे महंगे आईपीएल प्लेयर होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ऋषभ पंत के लिए मेगा ऑक्शन में हुई ‘लड़ाई’

ऋषभ पंत पिछले 9 सालों से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन अब 2 सालों तक जीएमआर ग्रुप इस फ्रेंचाइजी को चलाएगा और उन्होंने पंत को रिटेन का करने का फैसला लिया था. ऐसे में ऑक्शन में उन पर बिडिंग वॉर देखने को मिला. ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान रहे हैं, तूफानी बल्लेबाज हैं और टॉप विकेटकीपर भी हैं. जिसके चलते पंत पंजाब के लिए पहली पसंद बने.

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद 2021 में, पंत विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर के बाद आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बने.उन्होंने आईपीएल में अभी तक 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन भी उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे. वह आईपीएल में अभी तक 18 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here