टीवी के ऐसे कई सितारे हैं जो अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिदंगी में भी एक-दूसरे से प्यार कर चुके हैं। ऐसी ही एक जोड़ी थी अभिनेता ऋत्विक धनजानी और अभिनेत्री आशा नेगी की। यह लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन अब अलग हो गए हैं। हाल ही में आशा नेगी ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया। पूर्व गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर ऋत्विक धनजानी ने उनके लिए प्यारभरा और भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आशा नेगी की दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋत्विक धनजानी ने उनके लिए लंबा चौड़ा-पोस्ट लिखा है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।ऋत्विक धनजानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘2020 में तुम्हारे जन्मदिन के जश्न का सही परिभाषा। तुम खुद से प्यार करने वाली और आकृषण की निशानी हो। तुम्हारे जैसे, अपने आप को प्यार करने में सक्षम होना तुम्हारा सबसे सच्चा रूप है। अपने आप से प्यार करना की ही वह वजह है, जिसके चलते भगवान की रोशनी तुम पर चमकती रहती है।’ऋत्विक धनजानी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कभी भी कोई बुरा लम्हा नआए। तुम्हारी मुस्कुराहट की रोशनी ऐसी बनी रहे जहां भी तुम। हो सकता है कि तुम्हारे दिल की दरियादिली इसे और बेहतर जगह बनाने के लिए दुनिया पर बरसती रहे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आशा नेगी।’ अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के लिए लिखा ऋत्विक धनजानी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।