मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया यानि 22 सितंबर तक रिया को अब जेल में रहना पड़ेगा, हालांकि तुरंत ही रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया के लिए जमानत की अर्जी दी है जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।