मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती को बुधवार सुबह मुंबई के भायखला जेल शिफ्ट कर दिया गया है। ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिया की मंगलवार की रात एनसीबी के लॉकअप में ही बीती।
कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
इस बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर मुंबई की विशेष अदालत में कल सुनवाई होगी। यानी आज की रात रिया को भायखला जेल में ही बितानी पड़ेगी। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। वहीं अगर कोर्ट रिया की जमानत अर्जी खारिज कर देता है तो उन्हें 14 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ेगा।