रिम्स में भर्ती RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत

झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को गुरुवार (21 जनवरी, 2021) की शाम सांस लेने में परेशानी होने लगी. जानकारी मिलते ही डॉक्टर्स की टीम ने जांच किये, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया. इस दौरान कोरोना जांच भी किया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में निमोनिया के लक्षण दिख रहे हैं.

लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ पेइंग वार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने लालू की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया. इसको देखते हुए लालू यादव की एक बार फिर कोरोना जांच की गयी.

ऑक्सीजन लेवल कम होने पर लालू यादव की काेरोना जांच की गयी. रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया. इसके अलावा RTPCR जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है. सांस लेने में तकलीफ होने का कारण छाती में संक्रमण बताया जा रहा है. हालांकि, लालू यादव की इलाज कर रहे डॉक्टर्स उनकी हेल्थ स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं, सजायाफ्ता होने के कारण रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है.

इधर, लालू यादव की तबियत खराब होने का जानकारी मिलते ही झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंचे. वहीं, रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी लालू यादव को देखने पहुंचे. दूसरी ओर, झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह, युवा राजद अध्यक्ष रंजन सिंह भी रिम्स परिसर में मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here