गाजियाबाद में रोड रेज, रिटायर्ड पुलिसवाले के बेटे की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड रेज की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामूली से पार्किंग विवाद के बाद 4-5 अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक रोड रेज की वारदात का शिकार हुआ युवक अरुण (35) टीला मोड़ थाना इलाके के ग्राम जावली रहने वाला था. वह अपने 2 दोस्तों के साथ मंगलवार रात करीब 9.30 बजे खाना खाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान कार पार्किंग को लेकर उसका कुछ अज्ञात युवकों से विवाद हो गया.

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि 5-6 अज्ञात युवकों ने अरुण के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में ही उसे तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने प्रारंभिक जांच के बाद घायल अरुण को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर पड़े युवक पर एक युवक ईंट से हमला कर रहा है. वारदात के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस रोड रेज सहित कई दूसरे एंगल से भी घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अरुण दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा कुंवर सिंह का बेटा था.

दिल्ली में पुलिसकर्मी को पीटा था

एक महीने पहले सितंबर में राजधानी दिल्ली में भी रोड रेज का मामला सामने आया था. तब रोड रेज का शिकार एक पुलिसकर्मी बना था. राह चलते मामूली बहस के बाद युवक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी थी. मामूली बहस के बाद एक युवक ने पुलिसकर्मी को इतना पीटा था कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

नोएडा में भी हो चुकी है घटना

इस तरह की एक वारदात यूपी के नोएडा में भी सामने आ चुकी है. यहां 1 मई 2022 को कार में स्क्रैच लगने के विवाद में एक कार सवार ने दूसरे युवक को रौंदने की कोशिश की थी. घटना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की थी. आरोपी चालक ने अचानक कार को बैक किया और युवक को रौंदते हुए निकल गया था. घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here