संभल में रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर, 25 से ज्यादा यात्री घायल

संभल जनपद के थाना नखासा क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसा हो गया। दिल्ली रोड स्थित कुरकावली के पास रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।  असमोली सीओ कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।

घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। मौके पर सीएमओ डॉ. तरुण पाठक और संभल एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मुरादाबाद के अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here