ताराचंद की मौत पर बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने मांगी माफी

राजस्थान के सीकर में बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की फायरिंग में अपनी बेटी से मिलने आए ताराचंद कड़वासरा की भी जान चली गई। ताराचंद के शव के पास उनकी बिलखती बेटी की हृदयविदारक तस्वीर सामने आई थी। इस गैंगवार में एक निर्दोष की मौत हो गई और एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। अब राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ताराचंद की मौत के लिए माफी मांगी है। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के कुछ घंटे बाद ही बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने लिखा था कि आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वो इस पोस्ट की सत्यता की जांच करेंगे। जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली है, उनके बारे में पूरी छानबीन करने के बाद ही पुलिस पुख्ता तौर पर कुछ कह सकती है कि वो रोहित गोदारा ही है। अब रोहित गोदारा के नाम से एक और पोस्ट सामने आया है।

पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा कि ‘राम राम सभी भाइयो को भाइयों । आज ये जो राजू ठेठ कि हत्या हुई है, इसकी हत्या हमने की है क्योंकि ये हमारा दुश्मन था। इसका हमें कोई खेद नहीं है लेकिन इसके साथ जो ये ताराचंद जी का निधन हुआ है, इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। 
इस घटना को लेकर मे उनके पूरे परिवार और पूरे समाज से माफी मांगता हूं। मै इस परिवार कि हर तरीके से सहयोग करने कि कोशिश करूंगा। क्योंकि लड़ाई हमारी और हमारी दुश्मनी आपस में है। इनके निधन का हमें खेद है। इस नुकसान की भरपाई तो हम नी कर सकते लेकिन इनसे हमारा कोई लेनदेन नहीं था। भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।’ 

बेटी को खाना देने आए थे ताराचंद
किसान ताराचंद कड़वासर की तीन बेटियां और एक बेटा है। ताराचंद की एक बेटी कोनिता सीकर में पढ़ती है। वो शनिवार सुबह सात बजे नागौर से अपनी बेटी से ही मिलने आए थे। उसके लिए खाने के लिए कुछ सामान लाए थे। वे कोचिंग संस्थान के बाहर पहुंचे ही थे कि उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी। घबराकर उन्होंने बेटी को फोन लगाया। पुलिस ने बताया कि बदमाश ताराचंद से कार की चाबी छिन रहे थे, ताराचंद ने विरोध किया तो उन्होंने गोली मार दी।

कोचिंग संस्थान ने बच्ची को फ्री शिक्षा देने का किया था एलान
फायरिंग में मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी सीकर के सीएलसी कोचिंग संस्थान में पढ़ रही थी। उसके पिता तराचंद की मौत के बाद संस्थान के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने उनकी बेटी को कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई कराने की घोषण की। उन्होंने कहा कि ताराचंद की बेटी को हम फ्री में कोचिंग पढ़ाएंगे। कड़वासरा परिवार का कोई भी बच्चा सीएलसी में कोचिंग लेने आएगा तो उसे भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

हत्या से सीकर में तनाव का माहौल

बता दें कि शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को बदमाशों ने उसी के घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आनंदपाल गैंग और राजू ठेहट में पुरानी रंजिश थी। जिससे दोनों गैंग एक दूसरे को मारने के फिराक में लगे रहते थे। राजू ठेहट की हत्या से आक्रोशित वीर तेजा सेना ने अनिश्चितकालीन के लिए सीकर बंद करने का एलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने शव उठाने से इनकार करते हुए धरने पर बैठ गए। 

कोचिंग छात्र बनकर रह रहे थे आरोपी

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है। बदमाशों के पास 183 राउंड 9 एमएम की पिस्टल और अन्य हथियार मिले हैं। ये सभी हथियार हथियार तुर्की और चाइना मेड है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली भी लगी। सभी आरोपी एक महीने से कोचिंग छात्र बनकर रह रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि वो आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here