हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने मंगलवार को क्राइम सीन रिक्रिएट किया। हत्यारोपी सचिन को पुलिस सुरक्षा में हिमानी के घर लाया गया, जहां उसने वारदात स्थल की पहचान कर घटनाक्रम को दोहराया।
घर पहुंचते ही सचिन ने इशारों से बताया कि वारदात कैसे हुई। कमरे में जाकर उसने विस्तार से गुस्से में चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंटने की पूरी घटना बयां की। इस दौरान एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर क्राइम सीन का विश्लेषण किया और साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस की यह कार्रवाई भावनात्मक रूप से कठिन रही। घर में मौजूद हिमानी की मां सविता, जैसे ही आरोपी सचिन को देखती हैं, फफककर रो पड़ती हैं। उन्हें पड़ोस की महिलाओं ने संभाला और ढांढस बंधाया।
क्राइम सीन रिक्रिएशन के बाद पुलिस आरोपी को दोबारा हिरासत में लेकर चली गई। अब इस हत्याकांड से जुड़े तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।