रोहतक: घर में ही सात वोट, बूथ पर मिली महज दो, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

हरियाणा के रोहतक में पंचायत समिति व ब्लॉक समिति के चुनावों की मतगणना के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते सोमवार को महम के गांव बादशाहपुर फरमाना के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मतगणना के दौरान ईवीएम बदली गई हैं।

इसकी जांच होनी चाहिए। आरोप है कि घर में सात वोट हैं और पूरे परिवार की बात करें तो 200 से अधिक वोट हैं। उनको पूरा यकीन है कि 500 से अधिक वोट उनको मिलती, लेकिन मिली महज दो हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। 

ब्लॉक समिति के प्रत्याशी राजेश की मां माया देवी व पत्नी रीना देवी ने शिकायत में बताया कि ईवीएम गिनती से पहले बदली गई हैं। क्योंकि उनके परिवार में 500 से अधिक वोट थी, लेकिन उन्हें मिले सिर्फ दो मत मिले हैं। उनका बूथ नंबर 18 है।

चुनाव प्रत्याशी राजेश ने बताया कि उनको उपायुक्त ने आश्वासन दिया था कि वह शाम तक संबंधित अधिकारी से बात कर उन्हें जानकारी दे देंगे। लेकिन शाम छह बजे तक उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। वह अभी जिला लघु सचिवालय परिसर में ही जवाब मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रत्याशी ने बताया कि यदि उन्हें प्रशासन की ओर से न्याय नहीं मिलता तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने बताया कि आशंका है कि मेरे वोट जिला परिषद के मतों की गिनती में शामिल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here