रोहतक: चौकीदार ने सिर व गर्दन पर हमला कर यूपी के श्रद्धालु की हत्या की

रोहतक के आईआईएम चौक के पास उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की देर रात हत्या कर दी गई। बुधवार अलसुबह आईआईएम चौक के पास कमरे में शव पड़ा मिला। गोगामेड़ी यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस देर रात आईआईएम चौक स्थित एक होटल के बाहर रुकी थी। यहीं, एक फार्म हाउस के चौकीदार से श्रद्धालु की कहासुनी हो गई थी। कहासुनी में चौकीदार ने श्रद्धालु के सिर व गर्दन पर कस्सी से कई वार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस को किसी ने सूचना दी कि आईआईएम चौक पर एक फार्म हाउस के कमरे में शव पड़ा है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में मृतक की पहचान अमरोहा जिले के किशनगढ़ चुनाभट्टी निवासी मनोज सैनी के रूप में हुई। यह श्रद्धालु गोगामेड़ी यात्रा से वापस यूपी लौट रही बस में सवार था। 

रास्ते में रात करीब डेढ़ बजे चालक ने श्रद्धालुओं की बस चाय-पानी के खातिर आईआईएम चौक स्थित एक होटल पर रोकी। होटल से कुछ आगे बने एक फार्म हाउस के चौकीदार से बस में सवार श्रद्धालु से कहासुनी हो गई। इसी बात पर चौकीदार ने उस पर कस्सी से हमला कर दिया। चौकीदार ने उसके सिर व गर्दन पर कई वार किए। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि चौकीदार का नाम पता सामने नहीं आया है। उसकी पहचान के साथ तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here