आस्था और प्रौद्योगिकी का अद्भुत संगम है वाराणसी में श्रद्धालुओं के लिए तैयार हो रहा रोप-वे: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन रोपवे परियोजना को आस्था और प्रौद्योगिकी का अद्भुत संगम बताया और कहा कि श्रद्धालुओं के लिए इससे यात्रा का अनुभव ना सिर्फ रोचक व यादगार होगा बल्कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन में भी उन्हें सहूलियत होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी महीने की 24 तारीख को वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना पर करीब 645 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 3.75 किलोमीटर लंबी रोपवे प्रणाली में पांच स्टेशन होंगे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आस्था और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम! वाराणसी में तैयार हो रहे इस रोप-वे से श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का अनुभव बहुत रोचक और यादगार तो होगा ही, इससे बाबा विश्वनाथ के दर्शन में भी उन्हें बहुत सुविधा होगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के एक ट्वीट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी।

गड़करी ने इससे पहले परियोजना से जुड़ा एक वीडिया साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाराणसी में 644 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 3.85 किमी लंबे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की एक झलक! आधुनिक तकनीकी से बने इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।’’

रोपवे के जरिये कैंट स्टेशन से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here